Uttarakhand News 25 July 2025: उत्तराखंड में एलयूसीसी (लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी) चिटफंड घोटाले के आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदेश के भाजपा सांसदों ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट की। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करने वालों में हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल सांसद अजय भट्ट और टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह सम्मिलित रहीं। सांसदों ने उत्तराखंड के हजारों गरीब, ग्रामीण निवेशकों की मेहनत की कमाई को ठगने वाली कंपनी एलयूसीसी के संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने अनुरोध किया कि इन आरोपितों को इंटरपोल की सहायता से भारत लाकर न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाए, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय और उनकी धनराशि की वापसी सुनिश्चित की जा सके।
सांसदों ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने इस मामले की जांच की संस्तुति पहले ही कर दी है। इस घोटाले में शामिल व्यक्तियों को कड़ी सजा दिलाकर भविष्य में इस प्रकार की ठगी को रोका जाना अत्यंत आवश्यक है।
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को उनके कृत्य की सजा अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि आम जनता के विश्वास से जुड़ा है, और इसके समाधान के लिए सभी स्तर पर गंभीर प्रयास किए जाएंगे।
जयपुर तक विस्तारित हो कोटद्वार-आनंद विहार एक्सप्रेस
गढ़वाल सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि प्रदेश के सांसद इस संबंध में विदेश मंत्री से भी भेंट करेंगे, ताकि घोटाले के आरोपितों के पासपोर्ट रद हों। निवेशकों की धनराशि वापस हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर कोटद्वार-आनंद विहार एक्सप्रेक्स में एक एसी-टू डिब्बे को जोड़ने और इस ट्रेन की यात्रा को कोटद्वार से जयपुर तक विस्तारित करने की मांग की।
पत्र में सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि स्थानीय नागरिक एवं व्यापारी बहुत दिन से यह मांग कर रहे हैं। कोटद्वार और जयपुर के बीच सीधी रेल सेवा उपलब्ध होने से स्थानीय पर्यटन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने दोनों मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा भी की।