Uttarakhand News 29 April 2025: Rishikesh: जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ रानीपोखरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

राजीव नगर देहरादून निवासी साैरभ ने रानीपोखरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सौरभ ने पुलिस को बताया था कि नईम अब्बास व जब्बार हुसैन निवासी नेहरू कॉलोनी देहरादून, उस्मान निवासी क्लेमेंटटाउन व राजेंद्र सिंह सोलंकी निवासी रामनगर डांडा रानीपोखरी ने रामनगर डांडा रानीपोखरी में जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर उससे 1.10 करोड़ रुपये हड़प लिए।

आरोप लगाया कि न तो अभी तक न तो रजिस्ट्री हुई न ही रकम लाैटाई जा सकी। थानाध्यक्ष विकेंद्र चौधरी ने बताया कि शिकायत पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।