Uttarakhand News 31 Jan 2026: अल्मोड़ा। बाड़ेछीना-सेराघाट मोटर मार्ग पर कसाणबैंड के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली में पंजीकृत स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद करीब 60 मीटर नीचे सड़क पर जा गिरी। हादसे में वाहन सवार दिल्ली निवासी दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्कार्पियो संख्या डीएल-3सीसी-जेड-8690 में प्रणव राय (75 वर्ष) निवासी बी वन, बसंत कुंज, दिल्ली अपनी पत्नी शुभ्रा राय (62 वर्ष) एवं पुत्र सिदार्थ राय (47 वर्ष) के साथ नीब करौली बाबा के दर्शन कर अल्मोड़ा होते हुए धारचूला जा रहे थे। कसाणबैंड के पास तीखे मोड़ पर वाहन चालक सिदार्थ राय का संतुलन बिगड़ गया, जिससे स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसा इतना भयावह था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। प्रणव राय और उनकी पत्नी शुभ्रा वाहन के भीतर ही फंस गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल सिदार्थ राय को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सुचारु कराया तथा मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज गति और मोड़ पर नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।
शवों को निकालने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
अल्मोड़ा। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अंदर फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी और लोडर मशीन की मदद से वाहन के दरवाजे तोड़े गए, तब जाकर शवों को बाहर निकाला जा सका।
घायल की पत्नी गंभीर बीमारी से जूझ रही
दुर्घटना में घायल सिदार्थ राय पेशे से आर्किटेक्ट हैं। उनके स्वजन पारस कोहली ने बताया कि सिदार्थ की पत्नी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही वह बेसुध हो गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की जा रही है तथा स्वजन को सूचना दे दी गई है।










