Uttarakhand News 29 Nov 2025: देहरादून: परिवहन निगम की बसों में अब किसी भी शहर में आने व जाने के लिए आनलाइन टिकट बुक करने पर किराये में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इतना ही नहीं, एक तरफ के टिकट के लिए ग्रुप बुकिंग (अधिकतम छह टिकट) कराने पर चौथे टिकट से किराये में 10 प्रतिशत से लेकर 15 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी। यह योजना शुरू हो गई है।
परिवहन निगम की मई माह में हुई बैठक में लीन सीजन यानी जनवरी से मार्च और अगस्त, सितंबर व दिसंबर की अवधि में निगम की बसों के किराये में छूट देने के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई थी।
इस क्रम में अब परिवहन निगम ने 28 नवंबर से सभी बसों की आनलाइन टिकट बुकिंग में ग्रुप टिकट डिस्काउंट और रिटर्न जर्नी डिस्काउंट योजना शुरू कर दी है।
निगम के महाप्रबंधक संचालन क्रांति सिंह ने बताया कि निगम की किसी भी प्रकार की सेवा में यदि यात्री किसी गंतव्य के साथ वापसी का टिकट बुक करता है तो उसे किराये में 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
इसी प्रकार यदि कोई एक ही गंतव्य के ग्रुप टिकट बुक करता है तो उन्हें तीन टिकट तक पूरा किराया देना होगा। इसके बाद चौथे टिकट पर 10 प्रतिशत, पांचवें टिकट पर 12 प्रतिशत और छठे टिकट पर 15 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नियमित रूप से यात्रा करने और शादी व घूमने के लिए जाने वाले यात्रियों को इन दोनों योजनाओं का अच्छा लाभ मिलेगा।







