Uttarakhand News 23 August 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र कुमार की आत्महत्या के मामले में दुख जताया है। उन्होंने परिजनों से फोन पर बात कर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा, कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने शुक्रवार को मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर उनको मामले में अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया। मुख्यमंत्री धामी ने भी परिजनों से फोन पर बातचीत की। शोक संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

सीएम ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए। पुलिस मामले में अभी तक आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को देहरादून से गिरफ्तार कर चुकी है।