Uttarakhand News 16 July 2025: कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर अचानक भारी भूस्खलन हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान यहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। अचानक पहाड़ी दरकने से आवाजाही बंद हो गई। हालांकि बाद में मलबा हटाकर यातायात सुचारू कराया गया।

बुधवार को जजरेड में पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आने के बाद फिर से कालसी-चकराता मोटर मार्ग बंद हो गया। 200 से अधिक वाहन फंसे रहे। सड़क की सुरक्षा दीवार धराशायी हो गई। दो जेसीबी से मोटर मार्ग से मलबा हटाया गया। मंगलवार को भी पहाड़ से मलबा आने मोटर मार्ग बंद हो गया था।