जवाहर नवोदय विद्यालय (सुयालबाड़ी) के शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए गत 2 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये हैं, आवेदन की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2023 है।
प्रवेश चयन परीक्षा 29 अप्रैल को होंगी। ऑन लाइन आवेदन हेतु शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नैनीताल जिले के स्कूल में कक्षा-5 में पढ़ रहे छात्र प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। वही आवेदन करने वाले छात्र का जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच जन्म हुआ हो। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट http://navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।