Uttarakhand News 12 July 2025 : देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगों की आस्था और भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के खिलाफ व्यापक स्तर पर आपरेशन कालनेमि शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद देहरादून पुलिस तुरंत एक्शन मोड पर आ गई है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक समेत 25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार किए। ये सभी विभिन्न क्षेत्रों में साधु का वेश धारण कर महिलाओं और बुजुर्गों को गुमराह कर रहे थे। बांग्लादेशी नागरिक के संबंध में आइबी भी जांच में जुट गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शुक्रवार को कार्रवाई की दी। बताया कि अभियान की निगरानी वह स्वयं कर रहे हैं और उन्होंने नेहरू कालोनी क्षेत्र में सड़क किनारे साधु-संतों का वेश धारण कर बैठे व्यक्तियों से खुद पूछताछ की।
इस दौरान न तो ये लोग अपने पेशे के बारे में कोई संतोषजनक जवाब दे सके और न ही ज्योतिष या आध्यात्म से संबंधित किसी प्रकार की प्रमाणिक शिक्षा या दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए। इसके बाद एसएसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। गिरफ्तार किए गए फर्जी बाबाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनका इतिहास खंगाला जा रहा है।
मुस्लिम बांग्लादेशी नागरिक बाबा बनकर महिलाओं को कर रहा था गुमराह
सहसपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार एक बांग्लादेशी नागरिक के विरुद्ध विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिससे एलआइयू और आइबी की टीमें भी पूछताछ कर रही हैं। एसएसपी ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक की पहचान रूकन रकम उर्फ शाह आलम के रूप में हुई है। वह ढाका के पास ही एक गांव का रहने वाला है।
हिंदु सभ्यता व परंपराओं को देखकर आरोपित ने खुद को साधु के वेश में ढाल लिया और देहरादून में महिलाओं को तंत्र-मंत्र समेत अन्य क्रियाओं से कष्ट दूर करने का झांसा दे रहा था। आरोपित को पूछताछ व जांच के बाद बांग्लादेश वापस भेज दिया जाएगा।
इन आरोपितों को किया गया गिरफ्तार
रूकन रकम उर्फ शाह आलम निवासी, बांग्लादेश, प्रदीप व अजय चौहान निवासीगण सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अनिल गिरी निवासी ऊना हिमाचल प्रदेश, मंगल सिंह व रोझा सिंह निवासी देहरादून, कोमल कुमार व अश्वनी कुमार निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश, राजानाथ निवासी मोथरोवाला, देहरादून, रामकृष्ण निवासी यमुनानगर हरियाणा, शौकीनाथ निवासी यमुनानगर हरियाणा, मदन सिंह निवासी चंपावत, राहुल जोशी निवासी बिजनौर, मोहम्मद सलीम निवासी हरिद्वार, शिंभु नाथ, सुगन योगी, मोहन जोगी, नवल सिंह, भगवान साह, हरिओम योगी निवासीगण राजस्थान, रामकुमार निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, गिरधारीलाल निवासी राजस्थान, अर्जुन दास निवासी असम, काकू निवासी हरिद्वार, सुरेश लाल निवासी बलिया उत्तर प्रदेश।







