Uttarakhand News 15 July 2025: हरियाणा व पटना से पढ़ने के लिए आए तीन छात्रों को प्रेमनगर थाना पुलिस ने हुड़दंग करने पर गिरफ्तार किया है। तीनों छात्रों की कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।

वहीं, सत्यापन न कराने पर छात्रों के पीजी संचालक पर जुर्माना लगाते हुए संबंधित विश्वविद्यालय को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी है। तीनों छात्र बिधौली स्थित एक विश्वविद्यालय के छात्र हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सभी अधीनस्थों को जनपद में विश्वविद्यालय व कॉलेज में ड्रग्स फ्री कैंपस अभियान चलाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

रविवार रात को थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम को सूचना मिली कि कार में तीन युवक तेज आवाज में गाने चलाकर हुड़दंग मचा रहे हैं। पुलिस टीम ने युवकों का पीछा किया। बिधौली क्षेत्र में तीन आरोपित हुड़दंग मचाते दिखे।

पुलिस टीम ने तत्काल पारस (19) निवासी बकाना, तहसील रादौर, जनपद यमुनानगर, हरियाणा, अंकुश कुमार (20) निवासी महेश नगर, पटना, बिहार और मंदीप (20) निवासी सेक्टर-पांच, करनाल, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक एक विश्वविद्यालय के छात्र हैं। ऐसे में तत्काल तीनों के स्वजन को बुलाया गया और उनकी कार को सीज किया गया।

जांच में पता चला कि छात्र जहां पीजी में रह रहे थे, वहां पीजी संचालक ने तीनों का सत्यापन नहीं कराया था। ऐसे में पीजी संचालक का 10 हजार रुपये का चालान किया गया।