Uttarakhand News 25 July 2025: बदरीनाथ हाईवे पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में एक की मौत हुई और चार लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक की मौत हो कई और चार घायल हो गए। मृतक नंदानगर के पेरी गांव निवासी था। उक्त वाहन बदरीनाथ धाम से नंदानगर जा रहा था।