Uttarakhand News 27 Jan 2026: शहर के प्रतिष्ठित शक्तिपीठ मां नैना देवी मंदिर में तीन मुस्लिम परिवारों के जूता पहनकर मंदिर के भीतर से बाहर आने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मुस्लिम परिवार हनुमान मंदिर के बगल से बाहर की तरफ आ रहे हैं ओर उनके पैरों में जूते साफ दिखाई दे रहे हैं, जबकी मंदिर में किसी को भी जूते पहनकर जाने की अनुमति नहीं है।

श्रद्धालुओं को जूते मंदिर परिसर में बने बैंच के सामने बने शू स्टैंड में उतारने होते हैं। जूते रखने और मंदिर में प्रतिबंधित जूते लेकर जाने वालों को रोकने के लिए मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी तैनात रहते हैं, लेकिन नियमों का खुला उल्लंघन करते इन मुस्लिम परिवारों का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया।

वीडियो कब और किसने बनाया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। यह मामला इंटरनेट मीडिया में चर्चा का विषय बना है। इस मामले में मां नयना देवी अमर-उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह का कहना है कि मंदिर में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है, यह वीडियो किसने बनाया, इसका पता लगाने के लिए मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी जा रही है।

उधर भाजपा इस मामले में कूद पड़ी है। नगर अध्यक्ष नितिन कार्की के अनुसार इस मामले में मंदिर ट्रस्ट की लापरवाही साफ उजागर हुई है। यह अस्वीकार्य है। पुलिस में उनकी ओर से भी तहरीर दी जा रही है।