Uttarakhand News 17 July 2025: पापा मैं हर की पैड़ी आया हूं, अब और नहीं सहा जाता, आत्महत्या करने जा रहा हूं। ये सुनकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस कंट्रोल रूम के जरिये सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। खोजबीन कर युवक को ढूंढ लिया और उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। देहरादून से पिता के पहुंचने पर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि 15 जुलाई की रात नेहरू कॉलोनी देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार को सूचना दी कि उनका पुत्र गौरव वीडियो कॉल के माध्यम से यह कह रहा है कि वह हरकी पैड़ी के पास आत्महत्या करने आया है। वीडियो कॉल के दौरान गौरव के पीछे काले-सफेद रंग की टाइल्स और गंगा दिखाई दे रही है।

पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने लोकेशन की पहचान की। हरकी पैड़ी मुख्य प्रवेशद्वार पर तैनात एएसआई हरि प्रसाद व चौकी में सूचना दी। जल्द युवक की तलाश के निर्देश दिए गए।

एसपी सिटी ने बताया कि कुछ ही देर में खोजबीन करते हुए युवक को हरकी पैड़ी क्षेत्र से सुरक्षित ढूंढ लिया गया। युवक को समझाकर पुलिस चौकी हरकी पैड़ी लाया गया। परिजन के पहुंचने पर युवक को उन्हें सौंप दिया गया।