Uttarakhand News 30 september 2025: कोतवाली पुलिस ने हेली टिकटों के नाम पर ठगी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ऑनलाइन भुगतान के नाम पर पीड़ित से करीब दो लाख की ठगी की थी।

गुजरात के सूरत निवासी सूर्यप्रकाश मिश्रा ने थाना गुप्तकाशी में बीते 7 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक हेली कंपनी की साइट देखी थी। जिस पर मौजूद नंबर पर व्हाट्सएप पर चैटिंग करते हुए 32 लोगों को टिकट दिलाने की बात फाइनल की थी। सामने वाले व्यक्ति ने अकाउंट नंबर देते हुए भुगतान करने को कहा। उन्होंने ऑनलाइन 1,91,812 रुपये का भुगतान कर दिया लेकिन भुगतान के बावजूद उन्हें कोई टिकट नहीं मिली और न ही धनराशि लेने वाले ने कॉल रिसीव की।

एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि दो माह के भीतर मामले का खुलासा कर दिया गया है। जांच के दौरान आरोपियों के 18 बैंक खाते, कुछ मोबाइल इत्यादि मिले हैं। उनको ओडिशा के मयूरगंज व ठगी के मास्टरमाइंड को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों की पहचान आकर्षण गुप्ता (18) निवासी बिहार, अनंत कुमार सिंह (25), सौभाग्य शेखर महतो (26) और दौलागोबिंदा सभी निवासी ओडिशा के रूप में हुई है। उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

आकर्षक था मास्टर मांइड

ठगी का मास्टर माइंड आकर्षण था। इसने ही सूर्य प्रकाश से व्हटसएप पर बातचीत की थी। पुलिस ने बताया कि आकर्षण व्हटसएप कॉल या टेलीग्राम का प्रयोग करता था। उसने अनंत कुमार का सिम, खाम व एटीएम अपने लिया था। धनराशि मिलते ही उसने खाते से धनराशि निकाल दी थी। अनंत को 10 हजार, सौभाग्य को 15 हजार व दौलागोबिंदा बाघा को 15 हजार दिया। बाकी अपने पास रख लिए थे।