Uttarakhand News 28 August 2025: हल्द्वानी शहर में स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बीएलएम एकेडमी की बस गोरापडाव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद मौके पर बच्चों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है।