Uttarakhand News 17 July 2025: देहरादून। सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर बिहार रेजिमेंट के जवान ने एक व्यापारी से 17.68 लाख रुपये हड़प लिए। व्यापारी की शिकायत पर कैंट पुलिस ने आरोपित जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित वर्ष 2019 तक देहरादून कैंट में तैनात रहा। वर्तमान में वह असम कैंट में है। सुनील कुमार का परिवार गढ़ी कैंट क्षेत्र में रहता है और वह अक्सर छुट्टियों में घर आता है।
कौलागढ़ कैंट निवासी इंद्रेश ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि गढ़ी कैंट चौराहे पर उनकी स्पोर्ट्स आयटम की दुकान है। दुकान में अक्सर कैंट के फौजी सामान लेने आते हैं। कुछ साल पहले 21 बिहार रेजिमेंट के जवान सुनील कुमार भी उनकी दुकान में आए और उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं। जून 2024 में सुनील कुमार ने बताया कि देहरादून स्टेशन हेडक्वार्टर में क्लर्क पद पर भर्तियां निकली हैं। वह नौकरी लगवा सकता है।
इंद्रेश के मुताबिक, सुनील कुमार पर विश्वास कर उसने अपने भतीजे समेत परिचित छह लोगों को भर्ती करवाने की बात की। इसके एवज में सुनील कुमार ने रुपयों की मांग की। सुनील कुमार को छह लाख रुपये नकद दिए। जबकि 11.65 लाख रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भर्ती के बारे में पूछने पर सुनील कुमार टालमटोल करने लगा। नौकरी नहीं लगने पर जब सुनील कुमार से रुपये वापस मांगे तो बीते फरवरी में उसने 10 लाख रुपये एक चेक दिया, जो चेक बाउंस हो गया। प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।