Uttarakhand News 23 september 2025: एसडीआरएफ के जवान त्रिलोक सिंह ने उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया। उन्होंने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया है।

उत्तराखंड एसडीआरएफ के जवान त्रिलोक सिंह ने हरियाणा के मधुबन स्थित पुलिस अकादमी में आयोजित 74वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह खेलों में प्रतिभाग करते हुए बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (60 किग्रा भार वर्ग) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

देशभर से विभिन्न राज्यों की पुलिस एवं केंद्रीय बलों के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें एसडीआरएफ उत्तराखंड के जवान त्रिलोक सिंह ने कड़े प्रतिस्पर्धी माहौल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अर्जित की।