Uttarakhand News 09 May 2025: रुद्रप्रयाग। गत 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान व भारत के बीच पैदा हुए तनाव के चलते केदारनाथ समेत यात्रा पड़ावों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। धाम के साथ ही यात्रा पड़ावों पर भी आइटीबीपी तैनात की गई है।

पहलगाम में हुए आतंकी घटना व बुधवार को भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। केदारनाथ धाम आने व जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही जनपद में सभी स्थानों पर आने जाने वालों पर पुलिस नजर रख रही है। केदारनाथ धाम में शीतकाल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था आइटीबीपी के पास थी, उसे अभी भी तैनात किया गया है।

पीएसी, आइटीबीपी सुरक्षा में तैनात
रेगुलर पुलिस के साथ ही पीएसी आइटीबीपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। गौरीकुंड, सोनप्रयाग, सीतपुर, रामपुर, गुप्तकाशी व फाटा समेत यात्रा पड़ावों पर पुलिस के साथ ही आइटीबीपी तैनात की गई है। केदारनाथ धाम में आइटीबीपी के तीस जवान तैनात हैं, इसके अलावा पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं।

केदारनाथ में 12 वर्ष बाद फिर से शुरू हुई श्री गंगा आरती
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति व श्री केदार सभा की ओर से मंदाकिनी तट पर सांध्याकालीन गंगा आरती शुरू हो गई है। केदारनाथ आपदा से पूर्व धाम में मंदाकिनी व सरस्वती नदी के संगम पर आरती की जाती थी। वर्ष 2013 की भीषण दैवीय आपदा के बाद से नित्य गंगा आरती बंद हो गई थी। इस संबंध में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने इस वर्ष से सरस्वती और मंदाकिनी के संगम स्थल पर गंगा आरती आयोजित करने के निर्देश मंदिर समिति को दिए थे। मौसम अनुकूल न होने के बावजूद स्थानीय पंडा पुरोहितों के साथ ही मंदिर समिति कार्मिक और श्रद्धालुजन आरती में शामिल हो रहे हैं।

गंगा आरती का आयोजन
मंदिर समिति के मुख्य प्रभारी अधिकारी व अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने बताया कि सचिव पर्यटन एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के निर्देश में गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री नितिन सेमवाल अन्य पदाधिकारी एवं मंदिर समिति के सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण सहित अन्य आरती में सहयोग कर रहे हैं।