Uttarakhand News 19 June 2025: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर एक महिला श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
घांघरिया चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि महिला सिख श्रद्धालु हरदीप कौर (57) पत्नी हीरा सिंह परिवार के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आई थी। घांघरिया से पहले रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें स्वास्थ्य केंद्र घांघरिया लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।