Uttarakhand News 22 October 2025: राज्य स्थापना पर तीन व चार नवंबर को होने वाला उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र खास होगा। विधानसभा सचिवालय ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पर होने वाले सत्र की तैयारी को विधानसभा सचिवालय ने लगभग अंतिम रूप दे दिया है।
सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष को राज्य के विकास को लेकर अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। विधानसभा की सजावट भी रजत जयंती के हिसाब से की जा रही है। सत्र में प्रदेश के विकास पर चर्चा होगी। भविष्य के रोडमैप को लेकर मंथन होगा।
सभी विधायकों के सुझाव लिए जाएंगे। उत्तराखंड आने वाले समय में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो। एक आदर्श और श्रेष्ठ राज्य बने, इसको लेकर विधानसभा विशेष सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी विधायकों के सुझाव भी सुने जाएंगे। माना जा रहा है कि इस सत्र से जो मंथन निकलकर आएगा, उससे उत्तराखंड के विकास की भविष्य की योजनाएं बनेंगी।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि विशेष सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सत्र में सभी सदस्यों को उत्तराखंड की उपलिब्धयों और विकास की योजनाओं को लेकर बोलने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी राष्ट्रपति के आगमन की तिथियां तो अंतिम नहीं हुईं लेकिन संभावित तौर पर उनका विशेष संबोधन होगा। इसके लिए भी विधानसभा के स्तर की तैयारियां की जा रही हैं।







