Uttarakhand News 20 Jan 2025: भीमताल के तल्लीताल में ठंडी सड़क पर शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे एक डंपर अनियंत्रित होकर झील में जा गिरा था। हादसे की सूचना मिलने पर भीमताल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर डंपर में सवार चालक की खोजबीन की। काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने चालक के शव को डंपर से बाहर निकालकर भीमताल सीएचसी में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात झील में डंपर के गिरने से चालक राहुल कुमार (28) पुत्र कैलाश चंद्र निवासी धारी के चौरलेख की मौत हो गई। चालक हल्द्वानी से भवन सामग्री भरकर लमगड़ा की ओर को जा रहा था। रविवार सुबह परिजन भीमताल सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि झील किनारे जगह-जगह रेलिंगों के टूटे होने के चलते डंपर झील में जा गिरा। यदि झील किनारे रेलिंगें लगी होतीं तो शायद डंपर झील में नहीं गिरता और चालक जिंदा होता।