Uttarakhand News 26 Nov 2025: किच्छा में नशे में पिता को हेकड़ी दिखाना बेटे को महंगा पड़ गया। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेटे की अलमारी से देशी राइफल समेत दो असलहे बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसे रील बनाने का शौक है। इसलिए असलहे रखे थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार देर शाम एसआई पवन जोशी को गुरबख्स सिंह ने फोन पर सूचना दी कि उनका बेटा सुरेंद्र सिंह नशे में है और लड़ाई कर रहा है। इस पर पुलिस घर पहुंची और युवक को शांत कराया। सुरेंद्र के कमरे की तलाशी ली तो अलमारी में देशी राइफल 315 बोर व एक देशी राइफल 12 बोर बरामद हुई। अभियुक्त इन्हीं असलहों से घरवालों को डर धमका रहा था। सुरेंद्र ने बताया कि असलहे सतुइया के रहने वाले युवक से लाया है।

असलहों को उसने रील बनाने के लिए रखा है। अवैध असलहा रखने के जुर्म में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।