Uttarakhand News 19 Dec 2025: समान नागरिक संहिता (यूसीसी) संशोधन विधेयक को राज्यपाल ने लौटा दिया। अब विभाग इसका दोबारा परीक्षण कराएगा। गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान यह संशोधन विधेयक सदन से पारित करके सरकार ने लोक भवन को भेजा था। इसमें धारा-4 में निर्धारित आयु से कम में विवाह पर सजा के प्रावधान का दो बार उल्लेख किया गया था, जिस पर लोक भवन ने आपत्ति जताते हुए लौटा दिया।