Uttarakhand News 31 Dec 2024: न्यू इयर की पार्टी में होटल रिजॉर्ट में खूब जाम से जाम टकराएंगे। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं। करीब 90 होटलों और रिजॉर्ट्स को शराब पिलाने की आबकारी विभाग से अनुमति ली गई है। शराब के महंगे से महंगे ब्रांड तक पर्यटकों के लिए मंगाए गए हैं। न्यू इयर के दिन हालांकि मंगलवार है। ऐसे में माना जा रहा था कि इस बार होटल रिजॉर्ट में कम शराब पिलाई जाएगी। इसके बावजूद इस बार सबसे ज्यादा शराब पीने व पिलाने की अनुमति होटल रिजॉर्ट संचालकों ने ली हुई है।
पिछले साल करीब 50 होटल रिजॉर्ट ने शराब पिलाने के लाइसेंस लिए थे। जबकि इस बार 70 से 75 लोगों ने शराब के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा 15 ऐसे होटल रिजॉर्ट हैं, जहां पूरे साल शराब पिलाने का लाइसेंस लिया हुआ है। लाइसेंस लेने के लिए आबकारी विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा रहा है। जिसमें शराब के ब्रांड व उसकी बोतल आदि की संख्या की जानकारी देनी जरूरी है।
बिना अनुमति के नहीं पिला सकेंगे शराब
आबकारी निरीक्षक उमेश पाल ने बताया कि लगभग 75 लाइसेंस के लिए आवेदन हुआ है। सभी होटल रिजॉर्ट ने 30 व 31 दिसंबर यानी दो दिन के लिए अस्थाई लाइसेंस लिया हुआ है। दो दिन का लाइसेंस लेने में सभी मिलाकर कुल करीब 15 हजार रुपये का खर्चा है। चेकिंग के दौरान बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले होटलों और रिजॉर्ट्स पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस बल की रहेगी तैनाती
पिथौरागढ़: थर्टी फर्स्ट पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने सभी थाना और चौकियों को चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखने को कहा है। थर्टी फर्स्ट पर पुलिस सभी प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी कर एल्कोमीटर से चालकों की जांच करेगी।
शराब के नशे में मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंटों में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई होगी। रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीड और स्टंट ड्राइविंग करने वाले चालकों को बख्शा नहीं जाएगा। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
अराजक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
फायर यूनिट को सक्रिय व तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य स्थानों पर पिकेट तैनात की जाएगी। बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पैदल गश्त, चीता मोबाइल और हाईवे पेट्रोल यूनिट को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने अराजक तत्वों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर कड़ी नजर रखने और सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्यवाही होगी। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। पुलिस कर्मी कंट्रोल कक्ष से सीसीटीवी से निगरानी करेंगे।