Uttarakhand News 22 Nov 2025: प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए कार्रवाई करने वाली यूपीसीएल की विजिलेंस के साथ अब पीआरडी जवान भी रहेंगे। यूपीसीएल मुख्यालय ने 16 पीआरडी जवानों को रखने की अनुमति दे दी है। इनमें से आठ जवान गढ़वाल और आठ जवान कुमाऊं जोन में रखे जाएंगे।
यूपीसीएल की विजिलेंस टीमों के लिए कहीं छापा मारने, बिजली चोरी पकड़ने के दौरान मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। स्थानीय पुलिस की उपलब्धता में कई बार दिक्कतें आ रही थीं। कई मारपीट की घटनाओं में तो यूपीसीएल के इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में एक मई को हुई 123वीं बोर्ड बैठक में विस्तृत चर्चा हुई थीं।
तीन-तीन पद दोनों जोन में महिला पीआरडी जवानों के लिए आरक्षित किए गए
बोर्ड के फैसले के मुताबिक, यूपीसीएल मुख्यालय ने गढ़वाल के लिए आठ और कुमाऊं के लिए आठ पीआरडी जवान भर्ती करने की अनुमति दे दी है। इनका सेवाकाल 11 माह का होगा। इसके बाद अधिशासी अभियंता विजिलेंस के नए प्रस्ताव के आधार पर अगले 11 माह के लिए तैनाती की जाएगी। इन आठ में से तीन-तीन पद दोनों जोन में महिला पीआरडी जवानों के लिए आरक्षित किए गए हैं। ताकि विजिलेंस कार्रवाई के दौरान महिलाओं की ओर से अभद्रता जैसी घटनाओं में उनका इस्तेमाल किया जा सके।







