Uttarakhand News, 05 March 2023: Roorkee| रुड़की के एक गांव में बगावत कर लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई। प्रेम प्रसंग में घर से फरार लड़की की बरामदगी नहीं होने पर ग्रामीण रुड़की कोतवाली में धरने पर बैठ गए। जब ग्रामीणों को धरने पर बैठा देख सूचना उच्चाधिकारियों तक पहुंची। पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

पुलिस का कहना है कि युवती की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के भी प्रयास जारी है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। वही खुफिया विभाग ने भी मामला दो समुदाय से जुड़ा होने पर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। दोनों पक्षों की गतिविधियों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं।

प्रेमी के परिचितों से भी पुलिस की पूछताछ जारी है। प्रेमी युगल के फोन नंबरों को भी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा से 20 वर्षीय युवती घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने अपने स्तर से जांच पड़ताल की तो पता चला कि युवती का पड़ोसी से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था।

दोनों के परिजनों को प्रेम प्रसंग की भनक लग चुकी थी। युवती के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी ने पुत्री को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाया और मौका मिलने पर युवती को अपने साथ ले गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो परिजनों ने पड़ोसी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पड़ोसी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया।

युवती के लापता होने पर परिजन और ग्रामीण बरामदगी को लेकर रोजाना कोतवाली आने लगे। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से छह दिन बाद भी युवती बरामद नहीं हो पाई। जिसके बाद रविवार को परिजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और युवती की बरामदगी को लेकर धरने पर बैठ गए।

ग्रामीणों को धरने पर बैठने की सूचना पुलिस अधिकारियों तक पहुंची। जिसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। परिजनों को पुलिस ने आश्वासन दिलाया कि वह जल्द ही युवती को बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार करेगी। रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया। और वही युवती की बरामदगी के हर संभव प्रयास जारी हैं।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning