Uttarakhand News 28 May 2025: Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक धूप और बादलों की आंख-मिचौनी जारी है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में आंशिक बादलों के साथ धूप खिल रही है और दिनभर उमस से लोग बेहाल हैं। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने और हल्की वर्षा के आसार हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और बौछारों के आसार
मंगलवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाद आंशिक बादल भी मंडराने लगे। इस दौरान भीषण गर्मी महसूस की गई। अधिकतम तापमान भले ही सामान्य बना रहा, लेकिन उमस ने खूब पसीने छुड़ाए।
अगले कुछ दिन तापमान में परिवर्तन के आसार नहीं:
जौलीग्रांट क्षेत्र में बौछारों के भी दौर हुए। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर आंशिक बादल मंडराते रहे और कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हुई। इस बीच प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम:
देहरादून, 35.3, 24.2
ऊधमसिंह नगर, 35.5, 23.9
मुक्तेश्वर, 22.1, 13.7
नई टिहरी, 25.0, 13.1
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक का है ये अनुमान:
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें और तेज हवाओं को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं बूंदाबांदी होने के आसार हैं। तापमान सामान्य के आसपास बना रहने का अनुमान है।