Uttarakhand News 10 Oct 2024: उधम सिंह नगर : शांतिपुरी में पक्की सड़क पर बने गड्ढे में में बाइक से गिरकर एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे शांतिपुरी नंबर 4 निवासी विमला देवी 40 पत्नी स्वर्गीय किशन सिंह कोरंगा सैम मानिक शाह ग्लोबल स्कूल जवाहरनगर से ड्यूटी कर गांव के एक युवक के साथ बाइक में लिफ्ट लेकर घर जा रही थी। तभी शांतिपुरी नंबर दो सत्यपुर मार्ग पर पक्की सड़क पर बने गड्ढे में बाइक में जोर का झटका आने से महिला सड़क पर सर के बल गिर गई। जिससे विमला देवी मौके पर ही बेहोश हो गई।

जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से टुकटुक में पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शांतिपुरी लाया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पति की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद से वह मात्र अपने इकलौते अविवाहित पुत्र करन के साथ घर पर रहती थी और स्कूल में फोर्थ क्लास की प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का खर्च चलाती थी। महिला की मौत के बाद घर पर अकेला एक मात्र सदस्य उसका अविवाहित पुत्र करन रह गया है। मंगलवार देर शाम महिला के शव को अस्पताल से घर लाया गया जिसका अंतिम संस्कार बुधवार को स्थानीय गोला नदी तट पर किया जाएगा।