Uttarakhand News 29 December 2025: हल्द्वानी में अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए रविवार को पहाड़ी आर्मी समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। हाथों में दराती लिए प्रदर्शनकारी महिलाएं हत्याकांड में शामिल वीआईपी व्यक्तियों के नाम उजागर कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही थीं।

लोगों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन को तेज करेंगे।बुद्ध पार्क में एकत्रित प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते हुए एसडीएम कोर्ट तक जुलूस निकाला। इससे पूर्व हुई सभा में वक्ताओं ने इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा एक महिला की ओर से वायरल किए जा रहे ऑडियो में जिन नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं उन सभी पर कड़ी कार्रवाई हो।

प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने अंकिता के गुनहगारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शनकारियों में पहाड़ी आर्मी के हरीश रावत, हिमांशु शर्मा, राजेंद्र कांडपाल, कविता जीना, कार्तिक उपाध्याय, बसंत सिंह, मोहन सिंह बोरा, काजल खत्री आदि थे।