Uttarakhand News 27 December 2026: उत्तरकाशी में आज एक होमगार्ड का शव खाई से बरामद हुआ है। होमगार्डउ कल से लापता था।
जानकारी के अनुसार, होमगार्ड भरत सिंह(57) पुत्र स्वर्गीय सब्बल सिंह, निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव, जनपद उत्तरकाशी कल शाम को निकला था। लेकिन उसके बाद होमगार्ड का कुछ पता नहीं लगा। पुलिस को सूचना मिली कि पोस्ट मोरी से लगभग तीन किलोमीटर दूर मोताड पुल के समीप एक मोटरसाइकिल नदी में गिरी हुई है। एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खोजबीन की तो होमगार्ड का शव बरामद हुआ।







