Uttarakhand News 29 December 2025: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात विनय त्यागी की लक्सर में गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है। मामले की जांच तथ्यपरकता के साथ करने के निर्देश दिए गए हैं।
24 दिसंबर को रुड़की जेल से लक्सर अदालत में पेशी पर ले जाते समय कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर पुलिस की गाड़ी में ही बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। करीब तीन गोलियां लगने से विनय गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे एम्स रेफर किया गया था, जहां तीन दिन बाद इलाज के दाैरान शनिवार सुबह विनय ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया था। मामले को हत्या के प्रयास से हत्या में तरमीम करते हुए जांच शुरू कर दी गई।
अब इस मामले में रविवार रात एसएसपी प्रर्मेंद्र सिंह डोबाल ने सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी की अगवाई में एसआईटी का गठन कर दिया है। एसएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि घटना से जुड़े प्रत्येक पहलु, साक्ष्य और परिस्थितियों की गहनता से जांच की जाए। जांच को समयबद्ध तरीके से पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इन्हें किया गया एसआईटी में शामिल
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में बनी एसआईटी में पथरी एसओ मनोज नौटियाल, बहादराबाद एसओ अंकुर शर्मा, लक्सर कोतवाली के एसआई विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया, रुड़की सीआईयू के कांस्टेबल महिपाल को शामिल किया गया है।










