Uttarakhand News, 07 Nov 2023: मुखानी थाना क्षेत्र से पेंट करने के दौरान एक घर से चोरी के आरोपी को मुखानी पुलिस ने माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी किया गया सामान भी जब्त कर लिया।

सांई कॉलोनी लालपुर नायक निवासी निशा बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसने पेंटर को पेंट करने के लिए बुलाया था। इस दौरान उसने उसके जेवर चोरी कर लिए।

शिकायत के बाद मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने इसकी जांच एसआई संजीत राठौर को सौंपी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से अजय यादव पुत्र राजेश यादव (23) निवासी गोविन्दपुर गरवाल निवासी कान्हा बिहार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किए गए सोने के टॉप्स, लटकन, कान की बाली और पुराना बिजली का बिल भी बरामद कर लिया है।

दुकान के ताले तोड़े:
चोरों ने रविवार रात जजी कोर्ट के निकट एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। दुकान स्वामी मोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि फुलारा पान भंडार के नाम से उनकी दुकान है।

रविवार रात 11 बजे दुकान बंद करके वह अपने घर चले गए। सुबह जब दुकान पर पहुंचे तब घटना का पता चला। भोटियापड़ाव चौकी इंचार्ज कुमकुम धानिक ने घटनास्थल का मुआयना किया। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है।