Uttarakhand News, 03 August 2023: भावनगर: गुजरात के भावनगर शहर में माधव हिल कॉम्प्लेक्स की बालकनी की दो मंजिला स्लैब ढहने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 17-18 लोग घायल हो गए हैं. महिला का नाम हंसाबेन जामोद बताया जा रहा है. भावननगर निगम आयुक्त एनवी उपाध्याय ने बताया कि घटना बुधवार सुबह 11:50 की है. घटना के बाद पुलिस, फायर टीम और नगर पालिका का काफिला मौके पर पहुंचा और मलबा हटाकर घायलों को निकाला गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आपको बता दें कि तख्तेश्वर मार्ग पर स्थित माधव हिल कॉम्पलेक्स के नीचे हंसाबेन और अन्य लोग खड़े हुए थे, तभी अचानक पहली और दूसरी मंजिल के छज्जे ढह गए. आवाज सुनते ही लोग बाहर निकले तो देखा कि माधव हिल की स्लैब टूटी हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक इमारत के दूसरी मंजिल एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है, जबकि बाकी की मंजिलों पर लोग निवास करते हैं. नीचे करीब 10 दुकानें हैं, इसलिए ग्राहकों की आवाजाही लगी रहती है.
घटना के बाद मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. उस वक्त घटना स्थल पर शहर भाजपा अध्यक्ष अभयसिंह चौहान, स्थायी समिति अध्यक्ष धीरूभाई धमेलिया जैसे कई नेता मौजूद रहे. हालांकि, घटना के बाद पुलिस व्यवस्था ने चारों दिशाओं में सड़कें बंद कर दीं. बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करने वाले रोहितभाई ने बताया कि जब वह अपनी बाइक पार्क करने जा रहे थे तो बालकनी का स्लैब अचानक गिर गया, जिससे वह डर गए. उसके सामने ही आठ से नौ लोग दबे हुए थे.