Uttarakhand News 19 May 2025: रुड़की में सोमवार को विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी बहन की कृषि भूमि का वाद न्यायालय तहसीलदार रुड़की में चल रहा था, जिसमें न्यायालय द्वारा एक पक्षीय आदेश कर दिए थे। इसके बाद उन्होंने एक प्रार्थना पत्र दोबारा सुनवाई के लिए दिया था।

उसी पर कार्रवाई के एवज में पेशकार रोहित ने 25 हजार की रिश्वत की मांग की थी। जिसके चलते उन्होंने विजिलेंस में शिकायत की। टीम ने ट्रैप कर दस हजार रुपये लेते हुए पेशकार को गिरफ्तार किया।