Uttarakhand News 19 May 2025: रुद्रपुर। गदरपुर निवासी युवती को कनाडा का स्टडी वीजा देने के नाम पर 11 लाख रुपये ले लिए गए। कई माह बीत जाने के बाद भी जब वीजा नहीं बना तो पीड़िता ने रुपये वापस करने को कहा। जिस पर आरोपी ने तीन लाख तो लौटा दिए, लेकिन आठ लाख रुपये वापस नहीं किए। मामले में पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।

कुआंखेड़ा गदरपुर निवासी गीता रानी पुत्री कश्मीर चंद सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि वर्ष, 2023-24 में उसे उच्च शिक्षा के लिए कनाडा जाना था।

इस बीच उसकी मुलाकात गदरपुर निवासी एक व्यक्ति से हुई। उसने आश्वासन दिया कि वह कनाडा का स्टडी वीजा दिला देगा। इसके लिए उसने 11 लाख रुपये मांगे। उस पर विश्वास कर उसने रुपये दे दिए। बावजूद इसके कई माह बीत गए लेकिन उसे स्टडी वीजा नहीं मिला।