Uttarakhand News 28 Nov 2025: NCWDC की टीम के द्वारा 27 Nov 2025 राजपुरा हल्द्वानी में इंटरनेशनल पैडमैन लीजेंड लीडर प्रोफेसर डॉ वीरेन दवे जी का स्वागत किया गया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बुके देकर, शॉल उड़ाकर और कुमाऊनी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया.. राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चंपा चिलबाल ने राष्ट्रीय सचिव उषा नरेंद्र जैन जी का स्वागत दुपट्टा पहनाकर और फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया महिला Bing की राष्ट्रीय सचिव दीप्ति चुफाल और समाजसेवी डिंपल पांडे जी का भी स्वागत किया गया… राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ पूरी टीम ने पैड यात्रा की और महिलाओं को माहवारी के समय में किस तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखना है इस सब के बारे में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपा त्रिपाठी ने महिलाओं को बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष दवे जी ने कहा कि एनसीडब्ल्यूडीसी की टीम पूरे नेशनल लेवल पर कार्य कर रही है हमारी टीम ग्रामीण क्षेत्र में जाती है और माहवारी के समय में किस तरीके से महिलाओं को अपने खान-पान और स्वास्थ्य का ध्यान रखना इसके विषय में जागरूक करती है एवं माहवारी के समय में महिलाओं को सैनिटरी नैपकिंस का उपयोग में लानी चाहिए इसके विषय में भी बताती है.. राष्ट्रीय संयुक्त सचिव चंपा चिलबाल रूपम खन्ना लीना शर्मा जया कर्नाटक ने भी अपने विचार व्यक्त किया .. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र दबे जी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपा त्रिपाठी चम्पा चिलवाल जया कर्नाटक लीना शर्मा नलिनी त्रिपाठी शशि सिंह राधा आर्या मंजू बिष्ट सुरेश कपिल जी उपस्थित रहे और पूरी टीम ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया मेघा त्रिपाठी ने पूरे कार्यक्रम संचालन किया.. चंपा त्रिपाठी जी ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि उनको अपनी टीम का हमेशा पूर्ण सहयोग प्रदान होता है मैं एनसीडब्ल्यूडीसी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपा त्रिपाठी दिल से अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त करती हूं…