राज्य में लगातार बढ़ रहे इस पेपर लीक माफिया को राज्य सरकार को रोकना ही होगा। परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों में अपने भविष्य को लेकर चिंता होने लगी है , उनकी सालों की मेहनत को ये चंद पेपर लीक माफिया बर्बाद कर रहे है , सरकार को चाहिए कि पेपर कराने की व्यवस्था को और सुरक्षित किया जाय।

यूकेएसएसएससी : 2022 में लीक हुए पेपर
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के द्वारा समूह-ग की करीब 84 भर्तियां कराई, लेकिन पिछले साल आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती और वन दरोगा भर्ती का पेपर लीक सामने आया। इसके अलावा कई अन्य भर्तियों पर भी सवाल उठे थे। उम्मीदवारों का भरोसा डगमगा गया। लिहाजा, सरकार ने समूह-ग की भर्तियां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दी थीं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने पिछले साल सितंबर से समूह-ग की भर्तियों का कैलेंडर जारी किया था। इसी हिसाब से परीक्षाएं शुरू हुईं, लेकिन आठ जनवरी को हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। यह आयोग की पहली ऐसी परीक्षा है, जिसका पेपर लीक हुआ है। अब सबसे बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर प्रदेश में समूह-ग भर्तियों की परीक्षाएं कौन कराए।

Warning
Warning
Warning
Warning