Uttarakhand News, 31 अक्टूबर 2022 : भीमताल में पैराग्लाइडिंग साइट पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण गुजरात के एक पर्यटक की मौत हो गई। घटना चार दिन पुरानी है, लेकिन प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग को इसकी जानकारी नहीं हैं। इस दुर्घटना से एक बार फिर पैराग्लाइडिंग साइट पर पायलटों और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर बरती जा रही लापरवाही उजागर हो गई है। बीते शुक्रवार यानी 28 अक्टूबर को भीमताल के पांडे गांव में पैराग्लाइडिंग के टैकल प्वाइंट यानी उड़ान भरने के दौरान यह हादसा हुआ। यहां पैराशूट टेक ऑफ के दौरान पुष्कर धाम राजकोट गुजरात निवासी जगदीश भट्ट फोटो खींचते हुए अचानक उड़ने जा रहे पैराग्लाइडर के नजदीक आ गया और उसमें सवार पर्यटक व पायलट से टकराकर नीचे गिर गया। इससे जगदीश के सिर पर गंभीर चोट लग गई। उसे सीएचसी भीमताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर हल्द्वानी के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां शनिवार को जगदीश भट्ट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन कुश भट्ट ने आरोप लगाया कि उन्हें मौके पर जल्दी एंबुलेंस भी नहीं मिली। वह किसी तरह एक व्यक्ति की निजी कार से घायल जगदीश को अस्पताल तक लेकर पहुंचे। इस दुर्घटना के बारे में भीमताल थाने के एसआई शंकर नयाल एवं साहसिक खेल अधिकारी नैनीताल बलवंत सिंह ने किसी तरह की औपचारिक शिकायत या सूचना मिलने से इंकार किया है। इससे पूर्व भी यहां हुए एक हादसे में 4 फरवरी 2021 को लैंडिंग के दौरान पायलट के हाथ-पैर टूट गए थे जबकि 20 फरवरी 2022 व 1 मई, 2022 को पैराग्लाइडिंग करते हुए पर्यटक घायल हो गए थे। इन हादसों के बावजूद साहसिक पर्यटन की श्रेणी में आने वाली पैराग्लाइडिंग साइट पर एंबुलेंस या चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है।