Uttarakhand News 28 July 2023 Pantnagar: आए दिन पत्नी सेे लड़ाई-झगड़े से तंग आकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी और शव पंतनगर थाना क्षेत्र में प्रतापपुर के पास सड़क किनारे नाले में गाड़ दिया। बेटे की तहरीर पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसी से गड्ढा खोदवाकर मृतका का सड़ा-गला शव बरामद कर लिया है। पुलिस शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराएगी।
किच्छा थाना क्षेत्रांर्गत प्रतापपुर कालोनी निवासी संतोष कुमार पेशे से मोटर मेकेनिक है। उसकी पहली पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। जो आज भी राज बना है। जिसके बाद वह लगभग आठ वर्ष पूर्व बिहार से केदल नामक महिला को ब्याह कर घर ले आया था। उसका पहली पत्नी से उदय और अभय नाम के दो बेटे हैं, जो उसी के साथ प्रतापपुर कालोनी में रहते हैं। उदय ने एक सप्ताह पूर्व किच्छा थाने में अपनी सौतेली मां की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और बृहस्पतिवार की देर रात मृतका का सड़ा-गला शव बरामद कर लिया। उदय ने बताया कि तीन महीने पहले उसके पिता ने सौतेली मां केदल (27) की घर में हत्या कर शव रात 12 बजे पंतनगर थाना क्षेत्र में सिडकुल रोड पर प्रतापपुर के पास सड़क किनारे नाले के पास मौजूद बांस के पेड़ो के बीच में गाढ़ दिया था। इसका कहीं भी जिक्र करने पर उसके पिता ने उन लोगों को भी जान से मार देने की धमकी दी थी। मृतका की शीतल नाम की छह साल की एक बेटी भी है। मृतका संतोष की दूसरी पत्नी थी, जिसकी मौत के बाद संतोष ने दो माह पूर्व उसकी नाबालिग बहन से (तीसरी) शादी कर ली थी। लोगों का कहना ही कि वह पूर्व में अपने भाई की भी हत्या कर चुका है। वहीं दूसरी पत्नी की हत्या के बाद उसने ससुराल सहित सभी जगह बताया था कि पत्नी कहीं भाग गई है।
खोदने में लग गए साढ़े तीन घंटे
पंतनगर। जिस पति केे साथ-साथ जीने मरने की कसम खाई थी, उसी ने उसे मौत की नींद सुला दिया। बृहस्पतिवार को शाम साढ़े छह बजे आरोपी को लेकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने हत्यारे से ही गाढ़े गए शव को खोदकर निकलवाया। इस काम में उसे साढ़े तीन घंटे लग गए। इस दौरान एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा व किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
सनकी टाईप का है हत्यारा
पंतनगर। स्थानीय निवासियों के अनुसार संतोष सिरफिरा है और लोगों से भी मारपीट करता था, जिसके चलते उससे कोई बातचीत नहीं करता था। दो शादियों के बाद भी उसने अपनी पत्नी से मारपीट बंद नहीं की थी। वह आए दिन अपनी पत्नी को मारता-पीटता रहता था। उसने दूसरी पत्नी की हत्या के बाद नाबालिग साली से शादी कर ली। दो माह में ही उसने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी थी। यहां तक कि उसने उसके हाथों के नाखून भी नोच लिए।