Uttaranchal News, 2 February 2023: शाहरुख खान की ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। ओपनिंग डे पर ही ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी फिल्मों को पटखनी देने के बाद ‘पठान’ अभी भी तेजी से भाग रही है। सात दिनों में ही इस फिल्म ने देशभर में हिंदी में 316 करोड़ की कमाई कर ली है। इसी बीच खबर आ रही है कि ‘केजीएफ’ के मेकर्स ने शाहरुख खान को एक हिंदी फिल्म के लिए अप्रोच किया है।
चर्चा है कि ‘केजीएफ 1’ और ‘केजीएफ 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर पैन इंडिया फिल्में देने वाला प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स अब Shah Rukh Khan के साथ एक हिंदी फिल्म बनाना चाहता है। इस बारे में जब होम्बले फिल्म्स के मालिक विजय किर्गंदुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है।
इस शर्त पर बनाएंगे हिंदी में फिल्म
विजय किर्गंदुर ने क्लियर किया कि उन्होंने हिंदी फिल्म के लिए न तो शाहरुख खान से बात की है और न ही उनके असोसिएट्स से। साथ ही यह भी कहा कि जब तक कोई अच्छी हिंदी स्क्रिप्ट नहीं मिल जाती, तब तक वह कोई हिंदी फिल्म नहीं बनाएंगे।
‘केजीएफ’ मेकर्स की आने वाली फिल्में
पिछला साल यानी 2022 होम्बले फिल्म्स के लिए काफी जबरदस्त रहा। 2018 में ‘केजीएफ’ में रॉकी भाई की दुनिया ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों के दिलों पर तहलका मचाया। वहीं 2022 में ‘केजीएफ 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब यह प्रोडक्शन हाउस प्रभास के साथ ‘सालार’ लेकर आ रहा है। यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी। इसके अलावा इसी प्रोडक्शन हाउस की कई और फिल्में इस साल रिलीज होंगी, जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। इनमें फहाद फासिल की ‘धूमम’, कीर्ति सुरशे की ‘बघीरा’ और युवा राजकुमार की भी एक फिल्म शामिल है। ‘बघीरा’ की कहानी ‘केजीएफ’ के डायरेक्टर प्रशांत नील ने लिखी है और वही ‘सालार’ को भी डायरेक्ट कर रहे हैं।
‘पठान’ की सक्सेस पर यह बोले ‘केजीएफ’ मेकर्स
शाहरुख खान की ‘पठान’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद से बॉलीवुड के दिन फिर गए हैं। जो बॉलीवुड लंबे अरसे से एक अदद हिट के लिए तरस रहा था, उसके लिए सिद्धार्थ आनंद और शाहरुख की जोड़ी एक मसीहा बनकर सामने आई। ‘पठान’ की सफलता के बाद से बॉलीवुड एक बार फिर उड़ान भर रहा है। विजय किर्गंदुर से जब पूछा गया कि क्या इससे साउथ सिनेमा पर प्रभाव पड़ेगा? तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह किसी भी फिल्म इंडस्ट्री (नॉर्थ या फिर साउथ) को प्रभावित करेगा। ‘पठान’ की सफलता फिल्म निर्माताओं को अच्छी फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा है क्योंकि दर्शक सिनेमाघरों में आ रहे हैं। बड़ी संख्या में फिल्में देखने के लिए। तो यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बहुत ही अच्छी बात है। लोग सिनेमाघरों में ‘लार्जर देन लाइफ’ फिल्में देखना चाहते हैं और ‘पठान’ की सफलता से सभी भारतीय फिल्मों को मदद मिलेगी।’
शाहरुख की इन फिल्मों पर टिकीं नजरें
‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम और Deepika Padukone के अलावा Salman Khan कैमियो रोल में नजर आए। करीब 250 करोड़ के बजट में बनी ‘पठान’ अपना औसत निकाल चुकी है और बंपर प्रॉफिट कमा रही है। दर्शकों की नजरें अब शाहरुख की आने वाली फिल्मों ‘जवान’ और ‘डंकी’ पर हैं। ‘जवान’ 2 जून को रिलीज होगी। फिल्म में नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर और प्रियामणि समेत कई स्टार्स हैं। इसके अलावा शाहरुख, सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ में कैमियो में नजर आएंगे।