Uttarakhand News, Amul Milk price hiked, 15 अक्टूबर 2022: अमूल दूध के दाम बढ़े (amul milk price hiked): त्योहारी सीजन के बीच आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है। अमूल ने एक किलो दूध की कीमतों में 2 रुपए का इजाफा कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, बढ़ी हुई कीमतें गुजरात के अलावा देश के सभी राज्यों में लागू होंगी। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढी ने बताया कि अमूल के फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड, अमूल ब्रांड के तहत अपने दूध उत्पादों को बेचती है।
बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब अमूल के एक लीटर दूध का पैकेट 63 रुपए में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 61 रुपए थी। अमूल और मदर डेयरी ने इससे पहले अभी अगस्त के महीने में ही दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। दोनों कंपनियों ने कहा कि लागत बढ़ने की वजह से वो दूध के दाम बढ़ा रहे हैं। इससे पहले मार्च के महीने में भी दोनों कंपनियों ने दूध की कीमतें बढ़ाईं थी। त्योहारी सीजन के बीच कीमतें बढ़ने को आम आदमी की जेब पर एक बड़ा बोझ माना जा रहा है।