ऋषि मुनियों और पांडवों द्वारा जिस मार्ग से चार धाम यात्रा की जाती थी उस 3000 साल पुराने मार्ग को पुनर्जीवित करने की पहल उत्तराखंड सरकार व ट्रैक द हिमालयाज द्वारा की गई है।

सरकार ने अब कहा है कि वह इस रास्ते को आम जनता के लिए खोलने की इच्छुक है, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 25 अक्टूबर 2021 को इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उन्होंने कहा यह अभियान हमें सभी के लिए पारंपरिक प्राचीन पैदल मार्ग खोलने में मदद करेगा हम चाहते थे कि पहाड़िया समृद्ध हो और इस तरह की परियोजनाओं से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।

इस अभियान दल में ट्रेकिंग विशेषज्ञ राज्य आपदा प्रबंधन दल के कर्मी और वन विभाग शामिल था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चार धाम ट्रेल पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की और ट्रैक द हिमालयाज की टीम को सम्मानित भी किया गया।