Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है और उन्होंने कहा कि जिस किसी ने भी यह जघन्य अपराध किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी, पुलिस अपना काम कर रही है ,पीड़ित को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर आधी रात को अंकिता भंडारी हत्याकांड में लिप्त पुलकित के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया | डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद पौड़ी प्रशासन और पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिसोर्ट को तोड़ना शुरू कर दिया था

ज्ञात हो कि अंकिता हत्या मामले में स्थानी निवासियों द्वारा रिसोर्ट के अवैध निर्माण की शिकायत की गई थी और स्थानीय लोग इस रिसोर्ट को तोड़ने की मांग पर अड़े हुए थे, एसडीएम प्रमोद कुमार ने अवगत कराया कि रिसोर्ट को जेसीबी से तोड़ दिया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार रिजॉर्ट में कई तरह के अनैतिक कार्य होते थे। लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि रिजॉर्ट के संचालक कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मारपीट भी किया करते थे