अल्मोड़ा, Uttarakhand News: अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की अंकिता की हत्या से पूरे प्रदेश में आक्रोश की लहर है। हर जगह लोगों का प्रर्दशन जारी है। वहीं अल्मोड़ा में भी अंकिता हत्याकांड के विरोध में सोमवार को जिले के कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए।
अंकिता हत्याकांड से लोगो में आक्रोश:
जिसमें लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिस पर गुस्साए युवाओं ने कहा कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता आंदोलन जारी रहेगा। अल्मोड़ा के अलग अलग जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रर्दशन किया और अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस संबंध में सरकार को ज्ञापन भेजे गए हैं।