Uttarakhand News, हैदराबाद 22 अक्टूबर 2022: हैदराबाद: रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) के प्रबंध निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए अटलुरी राममोहन राव (Atluri Rammohan Rao) का शनिवार को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 87 साल के थे. रविवार को जुबली हिल्स के महाप्रस्थानम में सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा (last rites to be held on Sunday).
राममोहन राव लंबे समय तक रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े रहे. ईनाडु दैनिक (Eenadu daily) के एमडी के रूप में काम करने वाले अटलुरी राममोहन राव का जन्म 1935 में कृष्णा जिले के पेडापरुपुडी में हुआ था. उन्होंने 1975 में ईनाडु के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव, अटलुरी राममोहन राव के बचपन के दोस्त हैं.