Uttarakhand News 09 July 2024: बागेश्वर में शादी का झांसा देकर युवती को अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बागेश्वर में शादी का झांसा देकर युवती को अलग-अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक पर युवती से जाति सूचक शब्द कर उसे अपमानित करने भी आरोप है। आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
विगत पांच जुलाई को कोतवाली में पीड़िता ने भीड़ी, दफौट निवासी उमेश चंद्र तिवारी (24) के खिलाफ तहरीर थी दी। तहरीर में बताया कि आरोपी उसे घर से विभिन्न स्थानों पर ले गया और उसका शारीरिक शोषण किया। युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था, लेकिन बाद में मुकर गया और उसके लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 504, 506 और एससी-एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय बृजवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को ताकुला टैक्सी स्टैंड के समीप से गिरफ्तार किया।