Uttarakhand News, नैनीताल, उत्तराखंड, 17 अक्टूबर 2022: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने चार दिवसीय दौरे (Bhagat Singh Koshyari Uttarakhand visit) पर नैनीताल और अल्मोड़ा में रहेंगे. भगत सिंह कोश्यारी राज्यपाल (Bhagat Singh Koshyari) बनने के बाद पहली बार नैनीताल आ रहे हैं. भगत सिंह कोश्यारी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. प्रशासन ने भगत सिंह कोश्यारी के स्वागत के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं.
कोश्यारी 18 अक्टूबर को दोपहर 12:45 बजे पंतनगर एयर पोर्ट पहुंचेंगे। उसके उपरान्त सांय 03 बजे से सांय 05 बजे तक गोविन्द बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी में कृषि कुंभ अखिल भारतीय किसान मेला और व्यापार प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे। 19 अक्टूबर को प्रातः 11:40 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे। भगत सिंह कोश्यारी 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक उत्तराखंड में रहेंगे.
20 अक्टूबर को दोपहर 01:30 बजे राजभवन नैनीताल पहुंचेंगे। उसके उपरान्त सांय 3:30 बजे से सांय 4:30 बजे तक कुमाऊं यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों से वार्ता करेंगे। 21 अक्टूबर को राजभवन नैनीताल से जनपद अल्मोड़ा के लिये प्रस्थान करेंगे। इस आशय की जानकारी विशाल आनन्द (आईपीएस) एडीसी गर्वनर ऑफ महाराष्ट्र द्वारा प्राप्त हुई।