Uttarakhand News, अरुणाचल प्रदेश 21 अक्टूबर 2022: Big Breaking: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के गांव में एक हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है. शुक्रवार को यह बड़ा हादसा हो गया है. अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले के सिंगिंग गांव के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. यह जगह टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किलोमीटर दूरी पर है. जानकारी के मुताबिक जो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो सेना का हेलीकॉप्टर रुद्र है, इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय सेना के लिए तैयार किया है. यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड संस्करण है.
इससे पहले इस साल 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई थी. सेना के अधिकारियों ने कहा, “तवांग के पास अग्रिम इलाकों में उड़ान भरने वाला चीता हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10:00 बजे नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया.”
रक्षा पीआरओ,गुवाहाटी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर, के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनास्थल सड़क से नहीं जुड़ा है, रेस्क्यू टीम भेजी गई है. आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.
बता दें कि इससे पहले केदारनाथ में मंगलवार को भी एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा केदारनाथ से दो किमी दूर गरुड़चट्टी में हुआ था. जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी और खराब मौसम के कारण दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी.