Uttarakhand News 23 November 2023: हल्द्वानी। कालाढूंगी नयागांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, सर्वोदय नगर ऋषिकेश निवासी विनोद (33) पुत्र सुच्चा सिंह नया गांव में सड़क किनारे टेंट लगाकर रहता था। वह देसी दवाखाना चलाता था। मंगलवार शाम वह रामनगर से बाइक से लौट रहा था।
शाम करीब सात बजे घर पर अपने पिता को फोन कर उसने बताया कि वह नया गांव पहुंचने वाला है। जब 20 मिनट तक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने फोन किया, लेकिन फोन उठा नहीं। रात को घर वालों ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। बुधवार सुबह वनकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक का एक्सीडेंट हुआ है। उसकी बाइक और शव सड़क किनारे जंगल में पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।