Uttarakhand News, Dhanteras 22 अक्टूबर 2022: Dhanteras के मौके पर आप चाहे, तो नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर Diwali Sale चल रही है और इसका फायदा उठाकर आप धनतेरस के मौके पर नया डिवाइस खरीद सकते हैं. अगर आप एक आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो iPhone 11 पर अच्छा ऑफर मिल रहा है.
वैसे तो लोग इलेक्ट्रॉनिक्स या दूसरे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स भी खरीदते हैं. मगर iPhone 11 को आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस डिवाइस को आप लगभग 31 हजार रुपये में खरीद पाएंगे. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
iPhone 11 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट : Flipkart Sale में आपको इस डिवाइस को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. प्लेटफॉर्म पर Big Diwali Sale चल रही है, जो 23 अक्टूबर को खत्म होने वाली है. इस सेल में iPhone 11 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. अगर आप SBI कार्ड यूज करें तो, इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह से आप स्मार्टफोन 31,249 रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि, सेल में कलर और डिमांड के हिसाब से कीमतें बदलती रहती हैं.
क्या आपको iPhone 11 खरीदना चाहिए?
ऐपल ने इस स्मार्टफोन को साल 2019 में लॉन्च किया था. इस हैंडसेट के साथ कंपनी iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max भी इंट्रोड्यूस किया था. हालांकि, ये दोनों फोन्स अब मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं. कंपनी ने इस सीरीज को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. इसका मतलब है कि आप मौजूदा स्टॉक तक ही इस हैंडसेट को खरीद सकते हैं.
iPhone 11 में LCD स्क्रीन मिलती है और ये 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था. इस फोन में आपको AMOLED वाला एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा, ना ही आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा.
हैंडसेट 5G सपोर्ट के साथ नहीं आता है. वहीं iPhone 12 में आपको 5G का सपोर्ट मिलता है. अगर आप एक 5G सपोर्ट या AMOLED स्क्रीन वाला फोन चाहते हैं, तो ये डिवाइस आपकी लिस्ट से बाहर हो जाएगा. हालांकि, अगर आप ऐपल एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो इस डिवाइस को खरीद सकते हैं.