Uttarakhand News, 14 February 2023: देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि नकल रोधी कानून स्कूलों और डिग्री कालेज की परीक्षाओं पर लागू नहीं होगा।

यह भर्ती परीक्षाओं में नकल और धांधली रोकने लिए लाया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नकल रोधी कानून केवल सरकारी भर्ती के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं पर लागू होगा।

भर्ती परीक्षा में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की मुख्य परीक्षा समेत सभी भर्ती परीक्षाएं जारी कैलेंडर के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही इनके प्रचार-प्रसार का हिस्सा बनें। भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपर मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की मुख्य परीक्षा निर्धारित तिथि 23 से 26 फरवरी के बीच ही कराई जाए। उन्होंने आगामी परीक्षाएं भी तय कैलेंडर के अनुसार करवाने का अनुरोध किया।

लगनशील युवाओं का मनोबल टूटने नहीं दिया जाएगा: अपर मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों से कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए कड़ा परिश्रम करने वाले हजारों प्रतिभाशाली व लगनशील युवाओं का मनोबल टूटने नहीं दिया जाएगा।

सरकार एवं प्रशासन राज्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शिता व विश्वसनीयता के साथ कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में लगे सभी युवक व युवतियां पूरी मेहनत से तैयारी करें।

भविष्य के प्रति सकारात्मक एवं आशावान रहें और एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने का कार्य करें। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था व अभ्यर्थियों की जांच व्यवस्था हर प्रकार से अभेद्य है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में सख्त नकलरोधी कानून लागू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया। इस दौरान सचिव कार्मिक शैलेश बगोली भी उपस्थित थे।